जाखौली अड्डा, कैथल निवासी अंकुश मित्तल को बनाया गया युवा कांग्रेस कैथल में जिला उपाध्यक्ष।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य श्री सुदीप सुरजेवाला जी व श्री आदित्य सुरजेवाला जी ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र इतनी बड़ी अहम् जिम्मेदारी के लिए अंकुश मित्तल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी, श्री सुदीप सुरजेवाला जी व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश चहल दिल्लोंवाली का किया आभार व्यक्त।

