Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedअंबेडकर जयंती के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा पीस कमेटी मीटिंग का...

अंबेडकर जयंती के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन

 नोएडा, 10 अप्रैल (वेब वार्ता)। आगामी 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के दृष्टिगत जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को 10 अप्रैल को डीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एडीसीपी सुधीर कुमार, एसीपी द्वितीय सौम्या सिंह एवं आईपीएस अधिकारी कृतिका शुक्ला द्वारा थाना दादरी एवं थाना जारचा क्षेत्र में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, धार्मिक प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित जनों से संवाद करते हुए अपील की कि अंबेडकर जयंती को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह,
आपत्तिजनक बयानबाजी या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कृत्यों से बचा जाए। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कोई व्यक्ति समाज में तनाव फैलाने, धार्मिक भावनाएं भड़काने या किसी प्रकार का दुष्प्रचार करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मौजूद लोगों को यह भी सलाह दी गई कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही किसी भी भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें, और यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी नागरिक आपसी भाईचारे एवं समझदारी के साथ इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाएं। इस तरह की पहल से न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और विश्वास की भावना भी विकसित होगी। गौतमबुद्धनगर पुलिस इस मीटिंग के जरिए एक सकारात्मक संदेश देना चाहती है। इसके साथ ही लोगों को यह संदेश देने की कोशिश है कि प्रशासन सजग है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार
है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments