Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedअगर आप दिन रात मेहनत करके पैसे कमाते हो तो निम्न टैक्स...

अगर आप दिन रात मेहनत करके पैसे कमाते हो तो निम्न टैक्स आपको देने पड़ेंगे l

अगर आप दिन रात मेहनत करके पैसे कमाते हो तो निम्न टैक्स आपको देने पड़ेंगे:-

1- इनकम पर 30% टैक्स 
2- शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अतिरिक्त 4% सेस
3- बाजार से कुछ भी खरीदने पर 18% GST साथ ही महंगे मोबाइल और गाड़ियों पर 28% टैक्स
4- अगर किसी तरह आपने पैसे बचा लिए और FD करवाई तो FD से मिलने वाली ब्याज पर 30% टैक्स 
5: अगर 1 साल से कम के लिए किसी तरह का इन्वेस्टमेंट किया तो 20% टैक्स और अगर 1 साल से ज्यादा के लिए किया तो 12.5% टैक्स।
6- अगर गाड़ी ली तो लेते समय रोड टैक्स और सड़क पर चलते समय टोल टैक्स।
टैक्स भरो देश हित में और सुविधाओं के नाम पर मिलता है l
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments