अंबानी ने भी पार किया 100 अरब डॉलर का आंकड़ा
मुंबई, 17 मई । भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में सीजफायर के बाद एशिया के
दो सबसे अमीर कारोबारियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति में जोरदार बढ़ोतरी देखी
गई। दोनों अरबपति वैश्विक रैंकिंग में तेज़ी से बढ़े हैं और उनके कारोबार में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की संपत्ति में सिर्फ पांच कारोबारी दिनों में अरबों डॉलर का इजाफा हुआ
है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 9 मई को जहां 99 अरब डॉलर थी, वह
पांच दिनों में बढ़कर 105 अरब डॉलर हो गई। इसके साथ ही अंबानी एक बार फिर उन चुनिंदा
वैश्विक अरबपतियों के क्लब में शामिल हो गए हैं जिनकी संपत्ति 100 अरब डॉलर से अधिक है।
विशेषज्ञों का मानना है कि संघर्ष विराम के बाद रिलायंस के शेयरों में आई मजबूती ने अंबानी की
कुल संपत्ति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ में अंबानी से भी अधिक
बढ़त देखी गई है। 9 मई को उनकी संपत्ति 74.4 अरब डॉलर थी, जो पांच दिनों में बढ़कर 83.6
अरब डॉलर पर पहुंच गई। इस वृद्धि के साथ अडानी दुनिया के टॉप 20 अमीरों में शुमार हो गए हैं।
यदि यह रफ्तार जारी रही, तो निकट भविष्य में वह भी 100 अरब डॉलर क्लब के सदस्य बन सकते हैं।

