इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 9 मई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजीपी डॉ० एम. रवि किरण ने जुडिशियल मालखाना चेक करने उपरांत कार्यालय पुलिस अधीक्षक में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। एडीजीपी डॉ० एम. रवि किरण ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। एडीजीपी डॉ० एम. रवि किरण ने जिले में अपराध की स्थिति की गहन समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों को जल्द निपटाने, अपराध पर सख्ती से अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को सक्रिय रहकर अपराधियों पर लगाम कसनी होगी, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि नशा मुक्त अभियान को गति देते हुए आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक करें तथा युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित भी करें। मीटिंग दौरान एसपी आस्था मोदी, डीएसपी बीर भान, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश, डीएसपी ललित कुमार व एडीजीपी प्रवाचक एसआई सुभाष तथा एसपी प्रवाचक एसआई तरसेम लाल मौजूद रहे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजीपी डॉ० एम. रवि किरण ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


