इंडिया गौरव ब्यूरो 24 कैथल अप्रैल : एडीसी दीपक बाबू लाल करवा की अध्यक्षता में कुपोषण मुक्त गांव अभियान के तहत लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। एडीसी ने सभी चयनित गांवों में बच्चों के पोषण से संबंधित जानकारी ली तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी सुपरवाईजरों से ग्रामीण स्तर पर किए गए प्रयास एवं कार्यों का ब्योरा लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कुपोषण मुक्त अभियान में सहयोग करें। कुपोषण के आंकड़ों में चयनित गांव में काफी सुधार हुआ है, चयनित गांव में की गई प्रक्रिया के अनुसार कैथल जिले के हर गाँव में यह अभियान चलाना है ताकि पुरे जिले के कुपोषित आंकड़ों में सुधार हो सके ।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि सभी अति कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच करवाई जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश दिए कि जिन आंगनवाड़ी वर्कर की कार्य कुशलता में कमी पायी जाती है, उनका प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करें। जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में जगह उपलब्ध हो वहां पर ऐसे औषधीय पौधे लगाएं, जो कुपोषण खत्म करने में सहायक हो। औषधीय पौधे के सेवन के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाए, ताकि कुपोषणता को जड़ से खत्म किया जा सके। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि बाला, डॉ विकास धवन, संजय भार्मा, कुलदीप आदि मौजूद रहे।


