इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 14 मई।डीसी प्रीति ने कहा कि आंगनवाड़ी प्ले स्कूल में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों को नैतिक ज्ञान सिखाया जाए। बच्चों को रहने का, पहनने का सलीका सिखाने के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दें। बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर विभाग के अधिकारी एक प्लान तैयार करें। सभी आंगनवाड़ी प्ले स्कूल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। सभी सुपरवाईजर तथा आंगनवाड़ी वर्कर पूरी शिद्दत के साथ कार्य करें और बच्चों की नींव को मजबूत करें।डीसी प्रीति बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे आंगनवाड़ी प्ले स्कूल के संदर्भ में बैठक लेकर समीक्षा कर रही थी। उन्होंने बताया कि जिला में विभाग द्वारा 240 आंगनवाड़ी प्ले स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें करीब 3155 बच्चे पंजीकृत हैं। इन प्ले स्कूलों में बच्चों को अच्छा माहौल देने के लिए अच्छी पेंटिंग आदि करवाई जाए। आंगनवाड़ी वर्करों का क्षमता वर्धन करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। इसके साथ ही माताओं को जागरूक किया जाए कि वे अपने बच्चों के साथ खेल-खेल में हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ गणित से संबंधित गतिविधियां भी करती रहें। जिन प्ले स्कूलों में बच्चे कम हैं, वहां पर विशेष फोकस किया जाए। बच्चों का हाजिरी रजिस्टर अच्छी तरह से मेंटेन किया जाए। विभाग द्वारा भेजी जाने वाली प्री स्कूल वार्षिक संदर्भिका का सिलेबस जरूर पूरा करवाएं। कार्यवाहक जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि बाला ने पीपीटी के माध्यम से प्ले स्कूलों से संबंधित विस्तृत जानकारी बैठक में प्रस्तुत की। इस मौके पर सभी सुपरवाईजर व अन्य अधिकारीगण तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
अधिकारी तैयार करें प्लान–बच्चों की शत-प्रतिशत हाजरी की जाए सुनिश्चित :- डीसी प्रीति
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


