कैथल में रात भर हुई बारिश…
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 02 मई : कैथल में बीती पूरी रात बारिश हुई जिसकी वजह से जिले की मंडियों में खुले में रखा गेहूं पूरी तरह से भीग गया है। इससे आढ़ती और किसान परेशान हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक कैथल जिले की मंडियों में लगभग 40 लाख कट्टे गेहूं के पड़े हैं। उठान न होने के कारण गेहूं की बुरी हालत है और गेहूं भीग चुका है। आढ़तियों का कहना है कि उठान बहुत ज्यादा धीमा है जिसका हर्जाना हमें भुगतना पड़ेगा। अगर खरीद एजेंसियां समय से उठान करवा लें तो यह नुकसान ना होता। किसान आढ़तियों को फोन करके पूछते हैं कि हमारा भुगतान कब होगा, जवाब मिलता है कि भुगतान तब ही हो पाएगा जब गेहूं एजेंसी के गोदाम में पहुंच जाएगा। परंतु उठान बहुत धीमा है इसलिए गेहूं मंडी में पड़ा खराब हो रहा है। नमी भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन तक बारिश होने का अनुमान है, इसलिए अभी उठान होना भी संभव नहीं होगा क्योंकि जब तक गेहूं को पूरी तरह से सुखाया नहीं जाएगा तब तक उठान नहीं होगा। मंडी के दुकानदारों की सरकार से अपील है की गेहूं खरीद एजेंसियों पर सख्ती करें और गेहूं का उठान जल्द करवाए। जो नुकसान प्राकृतिक आपदा की वजह से हुआ है उसका मुआवजा सरकार भरे। आढ़ती ने तो गेहूं को तुलवाकर रख दिया है और पहरेदारी कर रहा है, देरी तो सरकारी खरीद एजेंसियों की है।


