इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 18 अप्रैल :अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की मीटिंग अधीक्षक अभियंता सोमबीर भलोठिया से हुई। मीटिंग में प्रदेश उपाध्यक्ष बलिंदर सिसमोर, जिला अध्यक्ष संदीप सहारन, जिला सचिव पंकज धीमान, जिला सलाहकार दशरथ मानस, सह सचिव हरदीप, जिला कैशियर प्रवीण बिढान, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण गुर्जर जी मौजूद थे। संदीप सहारन ने कहा कि उनके संगठन की पुरानी मांग काफी समय से लंबित पड़ी हुई थी कि एचवीपीएन से जो साथी आए थे उनका पुराना अनुभव नहीं जोड़ा जा रहा था, उसको जुड़वा दिया गया है। साथियों की डेट ऑफ ज्वाईनिंग 2014 करवा दी गई है। राजपाल की सैलरी जल्द ही रिलीज करवा दी जाएगी। एएलएम से एसए की पोस्ट का मैटर को चीफ ऑपरेशन के पास भेजा जाएगा। जिन सब स्टेशनों पर स्टाफ की कमी है उसको पूरा करवा दिया जाएगा। उसके लिए भी एसई ने हां कर दी है। डीसी रेट के कर्मचारियों की सैंक्शन के बारे में सब को अवगत करवा दिया है। सैंक्शन आए या ना आए किसी कर्मचारी की सैलरी नहीं रोकी जाएगी।
अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ की मांगों पर बनी सहमति
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


