Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीअपहरण के मामले में वांछित बदमाश 16 साल बाद गिरफ्तार

अपहरण के मामले में वांछित बदमाश 16 साल बाद गिरफ्तार

नई दिल्ली न्यू अशोक नगर इलाके में फिरौती के लिए अपहरण के मामले में

वांछित बदमाश को क्राइम ब्रांच ने 16 साल के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपित वर्ष 2009 से

​​फरार था। पकड़े गए बदमाश की पहचान सफदर अली के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित से

पूछताछ कररही है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 27 अप्रैल 2009 को शिकायतकर्ता

सावित्री न्यू अशोक नगर थाने में शिकायत दी कि उनके बेटे कालीचरण को किसी ने अगवा कर

लिया है। शिकायत लिखवाने के कुछ दिन बाद शिकायतकर्ता के बेटे ने उन्हें कॉल करके बताया कि

शमा के भाई साधू व अन्य रिश्तेदारों ने उसे दिल्ली से अगवा कर लिया है और बिसौली (उप्र) में

रखा है। पुलिस ने मामला दर्ज किया।

जांच के दौरान आरोपी असगर अली (सफदर अली उर्फ ​​साधू का भाई) को उक्त मामले में

गिरफ्तार किया गया। लेकिन आरोपी सफदर अली वर्ष 2009 से फरार था और लगातार अपने

ठिकाने बदल रहा था। वर्ष 2012 में आरोपी सफदर अली उर्फ ​​साधू को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित

किया। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपित को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया।

पुलिस ने दिल्ली एनसीआर और बरेली उप्र में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। बरेली में

छापेमारी के दौरान स्थानीय पूछताछ में पता चला कि सफदर पूर्वी दिल्ली में एक सब्जी मंडी में

सब्जी बेचने का काम कर रहा है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता कर आरोपित को उक्त इलाके से

गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपित सफदर अली उर्फ ​​साधु ने खुलासा किया कि वह और

उसका परिवार उसकी बहन शमा के कालीचरण से शादी करने से खुश नहीं थे। इसलिए उसने अपने

परिवार के साथ मिलकर कालीचरण का अपहरण कर लिया ताकि उसे और उसके परिवार को सबक

सिखाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments