इंडिया गौरव ब्यूरो नई दिल्ली, 17 मई । दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज
ऑफ कॉमर्स में आग की घटना के चलते रद्द की गई परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है।
कॉलेज प्रशासन ने जानकारी दी है कि 15 मई 2025 को सुबह की पाली में होने वाली परीक्षा अब
20 जून 2025 को सुबह 9:00 बजे आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि 15 मई की सुबह कॉलेज
परिसर में भीषण आग लग गई थी, जिसके चलते पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया
था। हालात को देखते हुए छात्रों को तत्काल कॉलेज से बाहर निकाला गया और सुरक्षा कारणों के
मद्देनज़र उस दिन की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अब कॉलेज प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों
से कहा है कि वे 20 जून को सुबह 9:00 बजे निर्धारित परीक्षा केंद्र पर समय से उपस्थित हों। छात्रों
से आग्रह किया गया है कि वे कॉलेज की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर नजर बनाए रखें ताकि
भविष्य में किसी भी अपडेट की जानकारी समय रहते मिल सके।

