Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedअमर शहीदों की याद में खड़ालवा मटौर खेड़ी भालंग सेवा समिति ने...

अमर शहीदों की याद में खड़ालवा मटौर खेड़ी भालंग सेवा समिति ने लगाया रक्तदान शिविर..

मंजीत कुराड़ ने 60वीं बार व जगमग मटौर ने किया 34वीं बार रक्तदान

एक यूनिट रक्त बचाता है तीन जिंदगियां: चेयरपर्सन
कैथल, 13 अप्रैल  l
खड़ालवा मटौर खेड़ी भालंग सेवा समिति द्वारा जलियांवाला बाग कांड के अमर शहीदों की याद में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन मंहत रूप नाथ के सानिध्य में किया गया। इसमें करीब 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह शिविर मानवता की सेवा और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की भावना से प्रेरित होकर लगाया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ समिति के सदस्यों और ग्रामीणों की उपस्थिति में हुआ। शिविर में नप चेयरमैन सुरभि गर्ग, एमडीएन ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन एवं शिक्षाविद डा. विनोद कुमार कांसल, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलीप सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंहत रूप नाथ व चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन जिंदगियों को बचा सकता है। उन्होंने युवाओं से नियमित रक्तदान करने की अपील की और इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की बात कही। रक्तदान शिविर में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र व तुलसी के पौधे के साथ सम्मानित किया गया। समिति के पदाधिकारी प्रधान पाल सिंह, उपप्रधान कृष्ण पटवारी, महासचिव एवं आप पार्टी के जिलाध्यक्ष जगमग मौण मटौर, आवासीय कल्याण समिति सेक्टर 18 के प्रधान राममेहर सिंह मौण, कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह मौण, शिक्षाविद् अनिरूद्ध शर्मा, ऋषिपाल, जगदीश बनवाला ने बताया कि यह शिविर हर वर्ष शहीदों की याद में आयोजित किया जाता है और भविष्य में इसे और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर समिति के सदस्य कर्ण सिंह, भगवाना राम, मा. नरेश, बलबीर सिंह, धर्मपाल आदि भी उपस्थित थे
रक्तदान करके किया कीर्तिमान स्थापित
शिविर में मंजीत कुराड़ ने 60वीं बार, जगमग मटौर ने 34वीं बार, मास्टर जोगीराम शर्मा ने 20वीं बार, मा. नरेश ने 28वीं बार ने रक्तदान करके कीर्तिमान स्थापित किया। इनके अलावा नरेन्द्र कुमार, नरेश कुमार, बलबीर सिंह, मेडिकल टीम के गुलाब सिंह, रमेश, एसआई रामनिवास, फौजी बलजीत सिंह, मा. दिनेश, मैनेजर पुष्पेन्द्र सिंह, बैंक कर्मचारी सुशील कुमार, रेखा, जीवन रक्षक दल के सदस्य प्रवीण सेगा आदि ने भी रक्तदान करके समाज के सामने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके इस समर्पण को देखकर कई नए युवाओं ने भी पहली बार रक्तदान का संकल्प लिया।क्तदान शिविर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलिकार्यक्रम में वशिष्टï अतिथि के रूप में पहुंची महिला रोग विशेषज्ञ डा. सोनाली ढिल्लो, प्रिंसिपल बिमला सिरोही, अंतर्राष्टï्रीय खिलाड़ी मनीषा मौण, गायक कर्मवीर फौजी ने पहुंचे संस्था के लोगों के साथ अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि यह रक्तदान शिविर न केवल शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि थी, बल्कि समाज में मानवता और सेवा की भावना को भी मजबूत करने वाला कदम साबित हुआ। कार्यक्रम में अंत में समिति के प्रधान ने सभी आए हुए मेहमानों का स्मृति चिन्ह, शॉल व तुलसी का पौधा देकर सम्मान किया।
कैथल अमर शहीदों की याद में खड़ालवा मटौर खेड़ी भालंग सेवा समिति द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए डा. विनोद कांसल।
कैथल अमर शहीदों की याद में खड़ालवा मटौर खेड़ी भालंग सेवा समिति द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए महंत रूप नाथ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments