सभी गांवों में ग्रामीणों द्वारा अमर शहीदों को नमन करते हुए निकाली गई तिरंगा यात्रा :- डीसी प्रशांत पंवार
कैथल, 11 : डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि अमर शहीदों को नमन करते हुए पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में जिला के सभी गांवों में ग्रामीणों द्वारा तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ गांव में स्थापित शिलापलखम व शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि अमर शहीदों की बदौलत हम सभी को आजादी की खुली फिजां में सांस लेने का मौका मिला है। शहीदों को नमन करते हुए तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है, जोकि आगामी 14 अगस्त तक भिन्न-भिन्न स्थानों पर होगी। देश को आजादी दिलवाने में असंख्य शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। आजादी की लड़ाई में कई बहनों ने अपने भाई, सुहागनों ने सुहाग, मां ने अपने बेटे देश की अस्मिता की रक्षा के लिए भेजे, उन सभी ने देश वासियों के लिए बलिदान दिया। ऐसे बलिदानियों के सम्मान में और उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि देते हुए तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है। तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान का प्रतीक है तिरंगा यात्रा का एक ही उद्देश्य है कि अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाए। देश वासियों में अपने देश के प्रति अपार आस्था है। जिला वासियों में तिरंगा यात्रा को लेकर भारी जोश है। युवा, महिलाएं, बुजुर्ग बढ़चढ़ कर अपने अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता भेंट करते हुए शान से तिरंगा लहरा रहे हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने-अपने घरों पर सम्मान पूर्वक तिरंगा फहराएं और शहीदों को नमन करें। रविवार को विकास एवं पंचायत व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।


