कैथल: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डा. अंबेडकर को लेकर जो बयान दिया है वह बहुत ही निंदनीय है। ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। आज ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दलित चिंतक राकेश बहादुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि देश के ऐसे ऊंचे पद पर बैठे नेता को यह बात शोभा नहीं देती। उनकी इस बात से पूरे देश के दलित समाज के लोगों में आक्रोश है। राकेश बहादुर ने कहा है कि अमित शाह का वक्तव्य भाजपा की घिनौनी मानसिकता को दर्शाता है। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा कितनी दलित विरोधी है। बहादुर ने कहा है कि अगर अमित शाह में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें और देश दलित समाज से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि अंबेडकर बोलने में दलित समाज गर्व महसूस करता है। अंबेडकर बोलना और लिखना हमारे खून में है, इस बात को लेकर उनको जलन क्यों है। इस अवसर पर सोनू, अंकित, जितेंद्र बहादुर, राकेश बिड़लान, राजेश बहादुर उपस्थित रहे।
अमित शाह के बयान पर ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा 28 को करेगी देशव्यापी आंदोलन : राकेश बहादुर..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


