Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedअमेजन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से चार लाख...

अमेजन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से चार लाख ठगे..

युवती को ऑनलाइन नौकरी दिलाने का दिया झांसा ..
गुरुग्राम, 23 अप्रैल । शहर में एक लड़की से अमेजन कंपनी में ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगों ने युवती से 6 अलग-अलग लोगों के बैंक अकाउंट में चार लाख रुपये ट्रांसफर कराए। अब युवती ने पुलिस में शिकायत देकर रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। बुधवार को मानेसर साइबर पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि उन्होंने लोगों से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील भी की है।सेक्टर-81 की डीएलएफ अल्टिमा सोसायटी की रहने वाली मुनमुन ने मानेसर साइबर थाना में शिकायत दी। शिकायत में मुनमुन ने बताया कि वह बेरोजगार है। कुछ दिन पहले उसके पास नोकरी का मैसेज आया था। मैसेज आने के बाद एक कॉल आई और उसे टेलीग्राम पर बने एक ग्रुप से जोड़ दिया। मुनमुन ने बताया कि उसे अमेजन में नौकरी देने का झांसा दिया गया। मुनमुन ने बताया कि विश्वास जताने के लिए शुरू में काम के बदले कुछ भुगतान हुआ। युवती के अनुसार आरोपियों ने रुपये इंवेस्टमेंट के लिए उससे रुपये मांगने शुरू कर दिए। युवती का आरोप है कि ठगों ने 16 अप्रैल को मुफीद, रफीक, शेख, गौतम चांगल, दुरूक्षा शेख, उमेश राजू, गुरखुड़े और गजेंद्र बंटा के खातों में 4 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। युवती ने कहा कि रुपये ट्रांसफर होने के बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments