सैन फैनसिस्को, 24 अप्रैल (वेब वार्ता)। अमेरिका के 12 राज्यों के गठबंधन ने बुधवार को न्यूयॉर्क में यू.एस. कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड में “अवैध टैरिफ” को लेकर यू.एस. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन पर मुकदमा दायर किया। एरिज़ोना, कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मेन, मिनेसोटा, नेवादा, न्यू मैक्सिको, न्यूयॉर्क, ओरेगन और वर्मोंट के अटॉर्नी जनरल ने ट्रम्प प्रशासन को टैरिफ लागू करने से रोकने के लिए अदालती आदेश की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया। मुकदमे में कहा गया है कि नीति ने राष्ट्रीय व्यापार नीति को ट्रम्प की “वैध प्राधिकार के उचित प्रयोग के बजाय सनक” के अधीन छोड़ दिया है, अदालत से टैरिफ को अवैध घोषित करने और सरकारी एजेंसियों और अधिकारियों को उन्हें लागू करने से रोकने के लिए कहा। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति केवल तभी आपातकालीन अधिनियम लागू कर सकते हैं जब विदेश से “असामान्य और असाधारण खतरा”हो।
अमेरिका के 12 राज्यों ने “अवैध टैरिफ” को लेकर ट्रम्प प्रशासन पर किया मुकदमा दायर
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

