Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश - विदेशअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पोप वाली तस्वीर से कैथलिक समुदाय हुआ नाराज

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पोप वाली तस्वीर से कैथलिक समुदाय हुआ नाराज

न्यूयॉर्क, 04 मई (वेब वार्ता)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एआई की मदद से तैयार की गई

अपनी तस्वीर साझा कर विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें वह पोप की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं।

यह तस्वीर ऐसे समय सामने आई है जब हाल ही में पोप फ्रांसिस के निधन के बाद वेटिकन में शोक

चल रहा है और उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए सम्मेलन होने वाला है। ट्रंप की इस तस्वीर की

कैथलिक बिशप का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिका के एक समूह और इटली के नेताओं समेत कई

लोगों ने आलोचना की है।

यह तस्वीर शुक्रवार रात ट्रंप के सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल पर शेयर की गई और बाद में व्हाइट

हाउस ने भी एक्स पर इसे साझा किया। वेटिकन और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस तस्वीर

पर आपत्ति जताई है। बता दें पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को निधन हो गया था इसके बाद से

वेटिकन नौ दिन का शोक है।

पोप का निधन और उनके उत्तराधिकारी का चयन कैथलिक समुदाय के लिए अत्यंत अहम है। वे पोप

को धरती पर ईसा मसीह का प्रतिनिधि मानते हैं। विशेष रूप से इटली में यह पद सम्मानीय माना

जाता है। एआई द्वारा तैयार की गई इस तस्वीर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोप की वेशभूषा

में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। कई संस्थानों ने ट्रंप की इस तस्वीर की निंदा की है। इटली के पूर्व

पीएम और वामपंथी नेता मट्टेयो रेंजी ने कहा कि यह तस्वीर शर्मनाक है। यह तस्वीर पोप में

आस्था रखने वालों को अपमानित करती है और दिखाती है कि दक्षिणपंथी दुनिया के नेता को किसी

का मजाना उड़ाना अच्छा लगता है।

वेटिकन के प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। अमेरिका में बिशपों का

प्रतिनिधित्व करने वाले ‘न्यूयॉर्क स्टेट कैथोलिक कॉन्क्लेव ने ट्रंप पर पोप का मजाक उड़ाने का

आरोप लगाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments