इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 5 मई: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कैथल के उप निदेशक डा. बाबु लाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कृषि संबंधी अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिले में फसल अवशेष प्रबंधन के तहत कृषि यंत्रों का पुन: भौतिक सत्यापन छह व सात मई को किया जाएगा। किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन करने के लिए सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान राशि दी जाती है।उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2024-25 के तहत 70 प्रतिशत अनुदान के लिए कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 30 जनवरी, 2024 को हो गया था और जिनकी अनुदान राशि एक लाख से ज्यादा है, उन कृषि यंत्रों का 30 प्रतिशत अनुदान राशि के लिए स्कीम की दिशा-निर्देशानुसार पुन: भौतिक सत्यापन किया जाएगा।सहायक कृषि अभियंता कैथल इंजिनियर जगदीश चंद्र ने बताया कि बेलिंग मशीन व हे रेक का भौतिक सत्यापन छह मई को व सुपर सीडर मशीन का भौतिक सत्यापन सात मई को किया जाएगा। विदित रहे कि किसानों द्वारा चार अगस्त तक इन यंत्रों के लिए विभाग के पोर्टल पर आवेदन किया गया था और किसानों द्वारा यंत्र खरीद करके 30 सितंबर तक पोर्टल पर बिल भी अपलोड कर दिए गए थे। कृषि यंत्रों का दोबारा भौतिक सत्यापन डीसी की अध्यक्षता में गठित टीमों द्वारा सभी ब्लॉक की नई अनाज मंडियों में किया जाना है। संबंधित किसान समय पर अपने दस्तावेज पूरे करवा लें।

