इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 8 मई। डीसी एवं प्रधान जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल के कुशल मार्गदर्शन में तथा अंकुश मिगलानी उपाध्यक्ष व महेश जोशी महासचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा हरियाणा चंडीगढ़ की दिशा-निर्देशानुसार रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनैंट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर करके किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी कैथल के सचिव रामजी लाल ने माननीय राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय संदेश को पढ़कर सुनाया गया और अपील की गई कि युवा संस्था के साथ अधिक से अधिक जुड़कर समाज व राष्ट्र की सच्ची सेवा में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
रेडक्रास सोसायटी कैथल के सचिव रामजी लाल ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनैंट का जन्म दिवस हर वर्ष 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। हरियाणा रेडक्रास भी इस दिवस को बडे उत्साह से मनाता है तथा लोगों को सोसायटी द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जागरूक करता है। अपने कर्मठ स्वयंसेवकों के माध्यम से मानवीय कार्यो में नए आयाम स्थापित कर सम्पूर्ण भारत में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है। सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर, दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध, प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण हो, यूथ रेड क्रॉस व जूनियर रेडक्रास विंग के द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के स्वयं सेवकों द्वारा समाज में जागरूकता पैदा करना, नशा मुक्ति , टीबी एवं अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूकता अभियान आदि चलाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि खंड एवं जिला स्तर पर आपदा मित्र तैयार किए जा रहे है, जिनका मुख्य उद्देश्य आपदा के समय लोगों की मदद करना होगा। रेडक्रास के सात मूलभूत सिद्धान्त हैं, जिसमें मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतन्त्रता, स्वैच्छिक सेवा , एकता एवं सार्वभौमिकता शामिल है। इस अवसर पर पवन कुमार, बीरबल दलाल, सिविल अस्पताल से आई टीम एवं समस्त रेड क्रॉस स्टाफ मौजूद रहा।


