इंडिया गौरव ब्यूरो फरीदाबाद, 16 अप्रैल । सेक्टर 87 बीपीटीपी इलाके में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने सडक़ किनारे अवैध रूप से बने मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया। महिलाओं ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए। उनका कहना था कि वे पिछले 40 वर्षों से यहां रह रहे हैं और उनके पास मकानों की रजिस्ट्री भी है। उन्होंने शिकायत की कि न तो कोई नोटिस मिला और न ही मुआवजा दिया गया। तोडफ़ोड़ के दौरान कुछ महिलाएं अपना सामान बचाने की कोशिश में पुलिस से भिड़ गईं। पुलिस ने उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाला। इस दौरान कुछ महिलाएं बेहोश भी हो गई। एचएसवीपी के जेई नरेश ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि 45 फुट के मास्टर रोड के साथ 14 फुट का सर्विस रोड है। लोगों ने इस रोड पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। उन्होंने कहा कि लोगों के पास जो रजिस्ट्री है, वह दूसरे खसरा नंबर की है। पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया, इसलिए यह कार्रवाई करनी पड़ी।
अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा, महिलाओं ने किया विरोध
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

