Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedअवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा, महिलाओं ने किया विरोध

अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा, महिलाओं ने किया विरोध

इंडिया गौरव ब्यूरो फरीदाबाद, 16 अप्रैल । सेक्टर 87 बीपीटीपी इलाके में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने सडक़ किनारे अवैध रूप से बने मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया। महिलाओं ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए। उनका कहना था कि वे पिछले 40 वर्षों से यहां रह रहे हैं और उनके पास मकानों की रजिस्ट्री भी है। उन्होंने शिकायत की कि न तो कोई नोटिस मिला और न ही मुआवजा दिया गया। तोडफ़ोड़ के दौरान कुछ महिलाएं अपना सामान बचाने की कोशिश में पुलिस से भिड़ गईं। पुलिस ने उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाला। इस दौरान कुछ महिलाएं बेहोश भी हो गई। एचएसवीपी के जेई नरेश ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि 45 फुट के मास्टर रोड के साथ 14 फुट का सर्विस रोड है। लोगों ने इस रोड पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। उन्होंने कहा कि लोगों के पास जो रजिस्ट्री है, वह दूसरे खसरा नंबर की है। पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया, इसलिए यह कार्रवाई करनी पड़ी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments