नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने सैनिक फार्म की जमीन पर
अतिक्रमण कर बनाए जा रहे फॉर्म हाउस को जमींदोज कर दिया। डीडीए प्रशासन ने शुक्रवार को
बताया कि उप-राज्यपाल के निर्देश पर डीडीए की भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही
है। इसी कड़ी में 24 से 26 अप्रैल के बीच डीडीए की ओर से सैदुलाजाब गांव की अधिग्रहित जमीन
के दो बीघा हिस्से में बनाए जा रहे एक फॉर्म हाउस को ध्वस्त किया गया है।

