इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 17 मई ।अवैध शराब खुर्दों व तस्करों पर एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए अलग अलग 4 मामलों में 4 आरोपी काबू किए गए। जिनके कब्जे से 98 बोतल शराब व 200 लीटर लाहन बरामद हुआ। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कलायत पुलिस के पीएसआई मन्नू की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत गांव जुलानी खेड़ा निवासी रामेहर के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध रामेहर को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक ड्रमों से 200 लीटर लाहन बरामद हुआ। दूसरे मामले में थाना ढांड पुलिस के एचसी संदीप कुमार की टीम द्वारा गांव आहुं स्थित एक दुकान में अवैध शराब खुर्दा चला रहे आरोपी आंहु निवासी पाला राम को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 14 बोतल देशी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में थाना चीका पुलिस के एसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा गांव पीडल निवासी मोहन रामकला उर्फ मोडी के मकान पर दबिश देकर उपरोक्त आरोपी रामकला को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे 69 बोतल देसी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में थाना शहर पुलिस के एचसी अयूब खान व सिपाही नरेश कुमार की टीम द्वारा चंदाना गेट कैथल स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी रेलवे गेट कैथल निवासी बुधराम को 15 बोतल देशी शराब सहित काबू कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
अवैध शराब का धंधा करने वाले 4 आरोपी काबू, 98 बोतल शराब व 200 लीटर लाहन बरामद
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

