इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 18 मई । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणाम में आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कठवाड़ अव्व्ल नंबर पर रहा है। विद्यालय की प्रिंसिपल सोनिया ने बताया कि कक्षा दसवीं में कुल 18 छात्राओं में से इशू ने 500 में से 439, जश्नदीप ने 422,स्नेहा ने 420, मनदीप ने 419, राधिका ने 417, अदिति ने 411, सुनीता ने 410, कोमल ने 394 अंक प्राप्त कर मेरिट स्थान प्राप्त किया है तथा अन्य छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास कर ली है। स्कूल समिति के मैनेजिंग डारेक्टर शमशेर सिंह व रमेश चन्द ने इस शानदार सफलता का श्रेय छात्रों के साथ साथ अध्यापकों व अभिभावकों को दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी मेहनत व लगन से ऊंचे से ऊंचे मुकाम को हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि छात्र व अध्यापक सत्य और ईमानदारी के रास्ते पर चल कर समाज व राष्ट्र की भलाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
अव्वल रहा आदर्श स्कूल कठवाड़ का परीक्षा परिणाम
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

