इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 24 मई । अवैध असला-अमुनेशन सप्लाई करने वालो पर शिकंजा कसते हुए स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा एक असला सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 मई को स्पेशल डिटेक्टिव युनिट के एएसआई संजय कुमार की टीम द्वारा गांव सिसला सड़क के पास से आरोपी गांव सिसमौर निवासी आर्यन उर्फ मोंटी को काबू किया गया था। जिसके कब्जे से .32 बोर का एक अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुआ था। थाना तितरम में दर्ज मामले की आगामी जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई राममेहर द्वारा करते हुए आरोपी गांव सिसमौर निवासी सुनील उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी आर्यन से पूछताछ उपरांत खुलासा हुआ था कि उसको यह असला अमुनेशन आरोपी सुनील द्वारा सप्लाई किया गया था। आरोपी शनिवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


