इंडिया गौरव ब्यूरो 24 कैथल अप्रैल :हरियाणा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। जहां एक ओर तकनीकी बोझ ने उनका कार्य कठिन बना दिया है, वहीं दूसरी ओर असुरक्षित कार्य परिस्थितियों ने उनकी सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आंगनवाड़ी नेत्री कमला द्योरा ने कहा कि ताजा मामला हिसार जिले का है, जहां एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर ड्यूटी के दौरान एक शराबी व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में कार्यकर्ता के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके बाद से आंगनवाड़ी संघों में रोष है। कैथल में आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं कमला दयोरा ने बताया कि अगर सरकार ने दोषी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा नहीं दी और सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं ली तो राज्यभर में व्यापक रोष प्रदर्शन किया जाएगा। कमला दयोरा ने कहा कि हमारे ऊपर पहले से ही कार्य का दुगुना बोझ है। एक ओर रजिस्टरों में हाथ से डेटा भरना, दूसरी ओर पोषण ट्रैकर ऐप में वही आंकड़े फिर से अपलोड करना, यह सब कार्य तय समय के बाद करना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा लागू की गई फेस कैप्चर और केवाईसी जैसी तकनीकों ने आंगनवाड़ी कर्मियों का काम आसान करने की बजाय मुश्किल कर दिया है। तकनीकी प्रशिक्षण न होने के कारण वरिष्ठ या ग्रामीण क्षेत्र की कई सेविकाएं इन नई प्रक्रियाओं को ठीक से नहीं समझ पा रही हैं। सरकार से हमारी स्पष्ट मांग है कि वह आंगनवाड़ी कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान दे।
आंगनवाड़ी वर्कर्ज की सुरक्षा की गारंटी दे सरकार : कमला
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


.jpg)