इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 26 अप्रैल : इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल की 41 छात्राओं ने खाटू श्याम मंदिर और सालासर धाम की एक दिव्य एवं आध्यात्मिक यात्रा संपन्न की। यह धार्मिक यात्रा महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित की गई। यात्रा की शुरुआत 25 अप्रैल को प्रात: 5 बजे महाविद्यालय प्रांगण से हुई जहां कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया की अध्यक्षता में विधायक ने खाटू श्याम के निशान की झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। साथ ही छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए सदस्य मोहित खुरानिया व सांय कालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर उपस्थित रहीं। श्वेता तंवर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व छात्राओं ने विधायक से धार्मिक यात्रा हेतु अनुरोध किया था। प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने कहा कि उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए तीर्थयात्रा का मार्ग प्रशस्त किया है। यह निस्वार्थ सेवा समाज के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है। यात्रा के दौरान छात्राओं की सुरक्षा हेतु विधायक के निजी सहायक प्रमोद शर्मा तथा महेश गोगिया सहित महाविद्यालय स्टाफ के तीन सदस्य संस्कृत प्राध्यापक एवं सैल इंचार्ज डॉ. सलिंद्र आचार्य, सहायक अनीता गुप्ता एवं गुरदीप साथ रहे। इस आध्यात्मिक यात्रा ने छात्राओं को विशेष शांति, ऊर्जा और उत्साह का अनुभव प्रदान किया।
आईजी कॉलेज की छात्राओं ने की खाटू श्याम एवं सालासर धाम की निशुल्क यात्रा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


