Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedआईजी कॉलेज की छात्रा कोमल स्टेट लेवल पोस्टर मेकिंग में रही प्रथम

आईजी कॉलेज की छात्रा कोमल स्टेट लेवल पोस्टर मेकिंग में रही प्रथम

हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल : इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय की छात्रा कोमल ने स्टेट लेवल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ आरती गर्ग ने बताया कि 4 अप्रैल को आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के तत्वाधान में कॉमर्स संगठन के अंतर्गत राज्य स्तरीय वार्षिक इंटर कॉलेज एकेडमिक एंड कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें भाषण प्रतियोगिता, ग्रुप डांस, सोलो डांस और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। आईजी कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कोमल ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर 2100 रुपए नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्राप्त किया। साथ ही सात छात्राओं ने सोलो डांस और ग्रुप डांस में भाग लिया और प्रतिभागी सर्टिफिकेट व नकद प्राप्त किये। छात्रा की उपलब्धि पर प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारी बच्ची मेहनती, कर्मठ व लगनशील हैं। मैं सबसे पहली शुभकामना छात्रा के अभिभावकों को देना चाहूंगा कि वे इतने होनहार बालक के माता पिता हैं। सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर ने भी छात्रा की उपलब्धि पर उसे बधाई दी। तत्पश्चात छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ. सलिंद्र आचार्य, प्रोफेसर अरुणा, प्रोफेसर पिंकी व तबला वादक राजेंद्र सैनी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments