इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 17 अप्रैल : सरकार द्वारा पहल की गई है कि अब आईटीआई तकनीकी विभाग के विद्यार्थी सरकारी विभागों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की रिपेयर और सर्विस का काम करेंगे। इसी कड़ी में आज कैथल के लघु सचिवालय में आईटीआई के छात्र अपने इंस्ट्रक्टर की देखरेख में वाटर कूलर और एयर कंडीशन रिपेयर करते देखे गए। जब उनके टीचर रणदीप सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि आदेश हुए हैं कि अब इन विद्यार्थियों को सरकारी विभागों के उपकरण सर्विस करने हैं व रिपेयर करने हैं। इससे बच्चों का तो विकास होगा ही साथ ही उन्हें ट्रेनिंग के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। दूसरा सरकारी उपकरण मुफ्त में रिपेयर हो जाएंगे जिससे विद्यार्थियों का ज्ञान तो बढ़ेगा ही इसके साथ-साथ सरकार का पैसा भी बचेगा।
आईटीआई के विद्यार्थी सरकारी विभागों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण करेंगे रिपेयर
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


