मुंबई, 07 मई । गुजरात टाइटंस ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल
(नाबाद 38), शरफेन रदरफोर्ड (नाबाद 26) की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत मंगलवार को इंडियन
प्रीमियर लीग के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस को डकवर्थ लुईस पद्धति से तीन विकेट से हरा दिया
है। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने
दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेाबज साई सुदर्शन (पांच) रन का विकेट गवां दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जॉश बटलर ने कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला।
दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 72 रनों की साझेदारी हुई। 12वें ओवर में अश्विनी
कुमार ने जॉश बटलर 27 गेंदों में 30 रन को आउटकर गुजरात को दूसरा झटका दिया। 14वें ओवर
की समाप्ति पर बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय गुजरात ने दो विकेट पर 107 रन बना
लिये थे। बारिश रूकने के बाद खेल शुरु होने पर गेंदबाजी करने आये जसप्रीत बुमराह ने 15वें ओवर
की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। गिल ने 46 गेंदों में तीन चौके
और एक छक्का लगाते हुए (43) रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने शरफेन
रदरफोर्ड 15 गेंदों में (28) रन को पगबाधा आउट किया।
17वें ओवर में बुमराह ने शाहरुख खान (छह) को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट लिया। इसके बाद
अश्विनी कुमार ने राशिद खान (दो) को आउटकर मैच मुंबई के पक्ष में कर दिया। 18 ओवर के बाद
फिर से बारिश शुरु होने के समय गुजरात ने छह विकेट पर 132 रन बना लिये है हालांकि डकवर्थ
लुईस पद्धति के अनुसार गुजरात मैच में चार रन पीछे है।बारिश रूकने के बाद गुजरात को एक
ओवर में 15 रन बनाने का लक्ष्य मिला। गेराल्ड कोएत्जी छह गेंदों में (12) रन बनाकर सातवें विकेट
के रूप में आउट हुये। गुजरात ने 19 ओवर में सात विकेट पर 147 के लक्ष्य को हासिल कर
मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। राहुल तेवतिया आठ गेंदों में (11) रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई
इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार ने दो-दो बल्लेबाज को आउट
किया। दीपक चाहर को एक विकेट मिला।
इससे पहले आज यहां गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने
का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और उसने अपने दोनों
सलामी बल्लेबाजों रायन रिकलटन (दो) और रोहित शर्मा (सात) के विकेट 26 के स्कोर तक गवां
दिये। इसके बाद विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने पारी को संभाला और जूझारू पारी
खेलते हुए तीसरे विकेट के लिये 71 जोड़े। 11वें ओवर में साई किशोर ने सूर्यकुमार यादव 24 गेंदों में
(35) रन को आउटकर इस साझेदारी को अंत किया। 12वें ओवर में राशिद खान ने विल जैक्स को
आउटकर मुंबई को चौथा झटका दिया।
विल जैक्स ने 35 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए (53) रनों की पारी खेली। इसके
बाद मुंबई के बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आये। हार्दिक पंड्या (एक),
तिलक वर्मा (सात) और नमन धीर (सात) रन बनाकर आउट हुये। कॉर्बिन बॉश 20वें ओवर में
रनआउट हुये। कॉर्बिन बॉश ने 22 गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाते हुए (27) रन बनाये।
मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात
टाइटंस की ओर से साई किशोर ने दो विकेट लिये। अरशद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा,
राशिद खान और गेराल्ड कोएत्जी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड….
मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी..
बल्लेबाज………………………………………………………………रन
रायन रिकलटन कैच साई सुदर्शन बोल्ड सिराज…………….02
रोहित शर्मा कैच पी कृष्णा बोल्ड अरशद खान……………….07
विल जैक्स कैच साई सुदर्शन बोल्ड राशिद…………………….53
सूर्यकुमार यादव कैच शाहरुख बोल्ड साई किशोर………….35
तिलक वर्मा कैच गिल बोल्ड कोएत्जी……………………………07
हार्दिक पंड्या कैच गिल बोल्ड साई किशोर……………………01
नमन धीर कैच गिल बोल्ड पी कृष्णा……………………………..07
कॉर्बिन बॉश रन आउट (राशिद/बटलर)……………………….27
दीपक चाहर नाबाद…………………………………………………08
कर्ण शर्मा नाबाद…………………………………………………….01
अतिरिक्त………………………………….सात रन
कुल 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन
विकेट पतन: 1-2, 2-26, 3-97, 4-103, 5-106, 6-113, 7-123, 8-150
गुजरात टाइटंस गेंदबाजी..
गेंदबाज…………..ओवर..मेडन..रन..विकेट
मोहम्मद सिराज…..3……..0…..29…..1
अशरद खान……….3……..0…..18…..1
प्रसिद्ध कृष्णा………4……..0…..37…..1
साई किशोर……….4………0…..34…..2
राशिद खान……….4………0…..21…..1
गेराल्ड कोएत्जी…..2………0…..10…..1
बल्लेबाज……………………………………………………रन
साई सुदर्शन कैच रिकलटन बोल्ड बोल्ट…………….05
शुभमन गिल बोल्ड बुमराह……………………………..43
जॉस बटलर कैच रिकलटन बोल्ड अश्विनी कुमार….30
शरफेन रदरफोर्ड पगबाधा बोल्ट………………………28
शाहरुख खान बोल्ड बुमराह…………………………….06
राहुल तेवतिया नाबाद…………………………………….11
राशिद खान पगबाधा अश्विनी कुमार…………………..02
गेराल्ड कोएत्जी कैच नमन बोल्ड चाहर……………..12
अशरद खान नाबाद………………………………………01
अतिरिक्त…………………………नौ रन
कुल 19 ओवर में सात विकेट पर 147 रन
विकेट पतन: 1-6, 2-78, 3-113, 4-115, 5-123, 6-126, 7-146
मुंबई इंडियंस गेंदबाजी..
गेंदबाज…………..ओवर..मेडन..रन..विकेट
दीपक चाहर………3………0……32……1
ट्रेंट बोल्ट…………..4………0……22……2
जसप्रीत बुमराह….4………0…….19…..2
हार्दिक पंड्या……..1………0…….18…..0
कर्ण शर्मा………….2………0……..13…..0
अश्विनी कुमार……4………0……..28……2
विल जैक्स…………1………0…….15……0

