Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeक्रिकेटआईपीएल 2025 : रसेल की आक्रामक पारी से केकेआर ने राजस्थान को...

आईपीएल 2025 : रसेल की आक्रामक पारी से केकेआर ने राजस्थान को 207 रन का लक्ष्य दिया

कोलकाता, 04 मई  । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 53वें मुकाबले में

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आंद्रे रसेल की तूफानी अर्धशतकीय पारी और अंगकृष रघुवंशी

की आकर्षक 44 रनों की पारी की बदौलत रविवार को ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स (आरआर)

के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए।

रसेल और रघुवंशी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अंतिम पांच ओवरों में केकेआर ने 85 रन जोड़े।

रसेल ने 25 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और चार चौके शामिल थे।

केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही।

युधवीर सिंह ने अपने पहले ही ओवर में सुनील नरेन को 11 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके

बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पावरप्ले में पारी को संभालने की कोशिश

की। दोनों ने युधवीर सिंह के एक ओवर में 15 रन जोड़े। गुरबाज ने लगातार दो चौके जड़े और

रहाणे ने मिड-विकेट के ऊपर से छक्का लगाया।

गुरबाज ने माहिष तीक्ष्णा के खिलाफ पावरप्ले के पांचवें ओवर में छक्का जड़ा। ओवर में कुल 11 रन

बने। छठे ओवर में रहाणे ने आकाश मधवाल के खिलाफ लगातार गेंदों पर एक छक्का और एक

चौका लगाकर 13 रन जोड़े। केकेआर ने 56/1 के स्कोर के साथ पावरप्ले खत्म किया।

दूसरे विकेट के लिए गुरबाज और रहाणे ने 56 रनों की साझेदारी की। तीक्ष्णा ने आठवें ओवर में

गुरबाज को आउट किया। उन्होंने 25 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अंगकृष रघुवंशी ने वनिंदु हसरंगा के खिलाफ स्वीप शॉट पर

चौका जड़कर अपनी मंशा साफ कर दी। अगले ओवर में रियान पराग के खिलाफ भी उन्होंने चौका

लगाकर रन गति को बनाए रखा।

पराग ने 13वें ओवर में रहाणे को 30 रन पर आउट कर केकेआर को तीसरा झटका दिया। उस समय

स्कोर 111/3 था।

इसके बाद रसेल ने रघुवंशी के साथ मिलकर पारी को पांचवें गियर में आगे बढ़ाया। रसेल ने 16वें

ओवर में मधवाल के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका, छक्का और चौका जड़कर 15 रन बटोरे। अगले

ओवर में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ उन्होंने छक्का और चौका लगाकर एक और बड़ा ओवर सुनिश्चित

किया। रसेल ने 18वें ओवर में तीक्ष्णा के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़कर केकेआर को 150 रनों

के पार पहुंचाया। इस पारी के दौरान रसेल ने गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के बाद ईडन गार्डन्स

में 1000 आईपीएल रन पूरे करने वाले तीसरे केकेआर बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल किया।

दूसरे छोर पर 19वें ओवर की पहली गेंद पर रघुवंशी 31 गेंदों में 44 रन बनाकर आर्चर की गेंद पर

डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच आउट हुए। वह अर्धशतक से केवल छह रन दूर थे। रसेल ने इसी

ओवर में छक्का और चौका लगाकर सीजन का अपना पहला अर्धशतक 22 गेंदों में पूरा किया।

अंतिम ओवर में रिंकु सिंह ने मधवाल के खिलाफ चौका और लगातार दो छक्के जड़े, जिससे ओवर

में तीन वाइड सहित 22 रन आए।

कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड….

कोलकाता नाइट राइडर्स बल्लेबाजी..

बल्लेबाज………………………………………………………………..रन

रहमानउल्लाह गुरबाज कैच हेटमायर बोल्ड तीक्षणा………….35

सुनील नारायण बोल्ड युद्धवीर……………………………………..11

अजिंक्य रहाणे कैच जुरेल बोल्ड रियान………………………….30

अंगकृष रघुवंशी कैच सब. (ए शर्मा) बोल्ड आर्चर…………….44

आंद्रे रसल नाबाद…………………………………………………….57

रिंकू सिंह नाबाद………………………………………………………19

अतिरिक्त……………………………………..10 रन

कुल 20 ओवर में चार विकेट पर 206 रन

विकेट पतन: 1-13, 2-69, 3-111, 4-172

राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी..

गेंदबाज…………..ओवर..मेडन..रन..विकेट

जोफ्रा आर्चर………..4……..0…..30…..1

युद्धवीर सिंह चरक..2……..0…..26…..1

महीश तीक्षणा………4……..0…..41…..1

आकाश मधवाल…..3……..0…..50…..0

वानिंदु हसरंगा……..4………0…..35…..0

रियान पराग…………3……..0……21…..1

जारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments