इंडिया गौरव ब्यूरो नई दिल्ली, 15 मई । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के
विश्वविद्यालय पर्यावरण प्रबंधन स्कूल (यूएसईएम) ने सफलतापूर्वक चार दिवसीय मूल्य संवर्धन
पाठ्यक्रम का आयोजन किया। इस पाठ्यक्रम का विषय मीडिया और आम लोगों के लिए वैज्ञानिक
संचार और लेखन था। इस कार्यक्रम में स्नातक छात्रों, युवा शोधकर्ताओं और इच्छुक विज्ञान संचारकों
की उत्साही भागीदारी देखी गई। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को वैज्ञानिक विचारों को
व्यापक दर्शकों तक प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था, विशेष
रूप से पर्यावरण विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए। कार्यशाला में फील्ड रिपोर्टिंग, पर्यावरण
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर व्यावहारिक सत्र भी शामिल थे, जिससे प्रतिभागियों को मीडिया
सामग्री और वृत्तचित्रों की कल्पना करने और मसौदा तैयार करने में मदद मिली। इस पहल का
उद्देश्य रचनात्मक संचार उपकरणों को शैक्षणिक तत्वों के साथ एकीकृत करके पर्यावरण शिक्षा की
सीमाओं का विस्तार करना था। अगली पीढ़ी के विज्ञान कहानीकारों को पोषित करने की दिशा में यह
कार्यक्रम एक अच्छा प्रयास था।

