Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 छात्रों का...

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 छात्रों का चयन

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 09 मई : आर.के.एस.डी. कॉलेज, कैथल के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने कॉलेज परिसर में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की। इस अवसर पर कंपनी की ओर से सुश्री देवयानी शर्मा, एच.आर. एवं रिक्रूटमेंट अधिकारी, ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्री-प्लेसमेंट टॉक प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने कंपनी की वर्क प्रोफाइल, करियर ग्रोथ के अवसर और प्रोफेशनल जिम्मेदारियों पर विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किए गए। कॉलेज के विभिन्न संकायों से लगभग 40 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 8 छात्रों का चयन ₹3.2 लाख वार्षिक पैकेज (3.2 LPA) पर किया गया। चयनित छात्रों के नाम इस प्रकार हैं: जिया, लक्ष्य, जानवी शर्मा, वर्तिका कंसल, आरती देवी, मानवी वर्मा, गोपाल शर्मा और नेहा। यह कॉलेज के लिए गौरव का विषय है।कॉलेज की गवर्निंग बॉडी ने चयनित छात्रों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी और प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना की। साथ ही, चयनित छात्रों के अभिभावकों को भी हार्दिक बधाई दी गई, जिन्होंने अपने बच्चों को लगातार प्रोत्साहित किया।प्राचार्य डॉ. एस.एस. मेहला ने चयनित विद्यार्थियों को सफल करियर की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, मार्गदर्शन और संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रतिफल है। इस सफल आयोजन का समन्वयन डॉ. विशाल आनंद (संयोजक, प्लेसमेंट सेल) द्वारा किया गया।प्लेसमेंट सेल के अन्य सक्रिय सदस्य—डॉ. अनिल जिंदल, डॉ. कपिल जैन, प्रो ऋचा लांघ्यान, श्री मोहित गौर—ने इस प्रक्रिया में विशेष भूमिका निभाई। डॉ. पूजा मित्तल (करियर गाइडेंस सेल से) भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त, श्री अजय शर्मा (विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग), डॉ. रचना सरदाना (वाणिज्य विभाग) तथा डॉ शशि माटा की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।यह प्लेसमेंट ड्राइव छात्रों को कॉर्पोरेट जगत से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही और इसे छात्रों तथा शिक्षकों द्वारा अत्यंत सराहा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments