आस्था व अनु ने दूसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 27 मई । इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय, कैथल की एम.एस. सी गणित द्वितीय वर्ष के तीसरे सेमेस्टर की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय में प्रथम व टॉप 10 में स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। अधिक जानकारी देते हुए कालेज प्राचार्या डॉक्टर आरती गर्ग ने बताया कि छात्रा अंजू ने 530/600 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान, छात्रा आस्था ने 524/600 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व छात्रा अनु ने 516/600 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि हमारी छात्राएं इतनी होनहार है जो अपने बेहतरीन परीक्षा परिणामों से कॉलेज का नाम रोशन करती है कॉलेज की उच्चकोटि की शिक्षा के फलस्वरूप आज कॉलेज पूरे हरियाणा में अपना नाम बना चुका है साथ ही प्रबंधक समिति के अन्य सदस्यों ने भी छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया व प्रबंधक समिति के जनरल सेक्रेटरी नरेंद्र मिगलानी ने कहा कि महाविद्यालय ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखा है प्राध्यापक्वर्ग व छात्राओं की की कड़ी मेहनत की बदौलत आज कॉलेज में छात्राएं व उनके अभिभावक उन्हें दाखिला दिलाने के लिए तत्पर रहते है ।मौके पर प्रबंधक समिति के सदस्य नरेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता व कॉलेज सायंकालीन सत्र की प्रभारी प्राचार्या श्वेता तंवर साथ ही प्रो.ललीशा, प्रो .शिल्पा, प्रो.निर्मल उपस्थित रहे।


