Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशआगामी 21 जून को अतिरिक्त अनाज मंडी में मनाया जाएगा जिला स्तरीय...

आगामी 21 जून को अतिरिक्त अनाज मंडी में मनाया जाएगा जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : सीटीएम गुरविंद्र सिंह

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 23 मई । सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने कहा कि 21 जून को अतिरिक्त अनाज मंडी में जिला स्तर पर हर साल की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले 20 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की अंतिम रिहर्सल करवाई जाएगी तथा मैराथन दौड़ का आयोजन भी होगा।  इसको लेकर संबंधित विभागों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। सभी विभाग अपनी अपनी तैयारियों शुरू कर दें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष/कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीन कार्यरत सभी अधिकारियों/कर्मचारियों योग दिवसीय में जरूर भेजें। सीटीएम गुरविंद्र सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयोजित की गई बैठक में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 21 जून को सुबह सात बजे योग दिवस समारोह का शुभारंभ होगा। इसके लिए आरटीए गिरिश चावला को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में करीब पांच हजार लोग हिस्सा लेंगे। इसमें सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, खिलाड़ी, योग प्रशिक्षु, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र के क्लबों से जुड़े लड़के एवं लड़कियां व जनप्रतिनिधि शामिल हैं। इसमें बिजली, पानी, शौचालय, साउंड सिस्टम, टेंट आदि की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में आयुष, पुलिस, हरियाणा रोडवेज, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, बागवानी, बिजली विभाग सहित सभी विभाग अपनी अपनी ड्यूटी का ईमानदारी के साथ पालन करें। इसके अलावा सामाजिक संगठन भी अपना सहयोग देंगे। इसके अलावा उपमंडल व ब्लॉक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होगा।जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शकुंतला दहिया ने बताया कि योग दिवस 2025 की तैयारियों हेतु 7 खंडों  कैथल, कलायत, राजौंद, पूंडरी, ढांड, सीवन, गुहला में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 26 व 28 मई को प्रत्येक ब्लॉक पर पीटीआई एवं डीपीई को योग विशेषज्ञ एवं आयुष योग सहायकों द्वारा योग प्रोटोकॉल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके पश्चात पीटीआई एवं डीपीई स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट, नगर परिषद ईओ दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments