Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedआजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के...

आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के बलिदान के कारण ही हम ले रहे हैं खुली हवा में सांस-स्वतंत्रता दिवस हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन:पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक कमलेश ढांडा

पूर्व राज्यमंत्री  ढांडा ने उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण एवं ली परेड की सलामी.
कलायत : पूर्व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री एवं विधायक कमलेश ढांडा ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। पूर्व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री एवं विधायक कमलेश ढांडा स्थानीय अनाज मंडी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में ध्वजा रोहण करने उपरांत उपस्थित जन को संबोधित कर रही थी। समारोह में उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। कार्यक्रम के अंत में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के बच्चों, अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं इस पावन अवसर पर आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करती हूं और उन वीर सैनिकों को भी सलाम करती हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए सरकार ने पारदर्शी शासन दिया है। पिछले लगभग 10 साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी  के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्त रूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है।स्वतंत्रता दिवस समारोह में शानदार मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट में पुलिस परेड की अगुवाई पंकज कुमार, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलायत से परेड की अगुवाई छात्रा जासमीन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाता से श्वेता, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से भारत जागलान, एमडीएन स्कूल मोनु मौन, निर्मल पब्लिक स्कूल कलायत से देवेंद्र कुमार, बाल विकास पब्लिक स्कूल कलायत से अंकित ने परेड की अगुवाई की।समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का हरियाणवी नृत्य, एमडीएन स्कूल से कोरियोग्राफी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुराड़ से एक कविता, बाल विकास पब्लिक स्कूल से हरियाणवी नृत्य, निर्मल पब्लिक स्कूल से कोरियोग्राफी एवं आरकेएसडी पब्लिक स्कूल की तरफ से हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने प्रशासन की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीएसपी अमित कुमार, तहसीलदार दिनेश ढिल्लो, मंडल अध्यक्ष राजीव राजपूत, राजू कौशिक, धर्मपाल धीमान, सुमन राणा, ऋषिपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे .उत्कृष्ट कार्य करने वालों में ये रहे शामिल।पूर्व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। इनमें चालक मनजीत सिंह, अंगरक्षक परमजीत, गार्ड रामफल सिंह, बेलदार रामसिंह, अश्वनी, रविंद्र, मोहन, सुखबीर, मंदीप, राहुल शर्मा, आशीष मित्तल व मनजीत, पंतजलि से सुशील, सेफाली, पशु पालन से हरिश रोहिल्ला, अनु शर्मा, एसडीम कार्यालय से अजय कुमार, सुशील कुमार, संजय वर्मा, पुलिस विभाग से विरेंद्र सिंह, जगबीर सिंह, दिलावर सिंह, सुभाष, सुरेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य संजय शर्मा, सुरेश सिंगला, दीक्षा मौण, तानिया व मुस्कान, सुरेंद्र मान, धर्मपाल, सलीम अली, जन स्वास्थ्य विभाग से धीरज, उद्यान से अमरजीत, महिला एवं बाल विकास से रेणु बाला, आईटीआई से पृथ्वी सिंह, सुनील कुमार, नगर पालिका से सचित गिल, संजय, सोमपाल, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग से सुरेश कुमार, कृषि विभाग से रमेश कुमार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments