सोलर पैनल व एसी रिपेयर की दी जाएगी ट्रेनिंग..
11अगस्त पंजाबी सेवा सदन परिसर में हर माह की तरह आज आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने की।प्रधान प्रदर्शन परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आर्थिक रूप से कमजोर
परिवारों को संस्था द्वारा राशन वितरित किया गया जो कि हर माह दिया जाता है । अगस्त माह की राशन सेवा संस्था के वरिष्ठ सदस्य महिंद्र पपनेजा ने दी।प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था जंहा गरीबों को राशन देने का कार्य कर रही है वंही सदन परिसर में बने मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान में हर तरह के कोर्स मुफ्त करवा समाज सेवा का कार्य भी कर रही है।प्रधान ने आगे बताया संस्था कल्पना चावला शिक्षा सम्मान योजना के तहत 50बच्चों की शिक्षा,ड्रेस व किताबों का खर्च वहन कर उनके भविष्य को संवारने का कार्य भी कर रही है। परुथी ने आगे बताया कि सदन की जो दीवार डैमेज हो चुकी थी उसका दुबारा निर्माण करवाया जा रहा है जो एक सफ्ताह में कंप्लीट हो जायेगी।उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कीयुवाओं के उत्थान व भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कपिस्थल मेडिटेशन के सहयोग से सदन परिसर में युवाओं को सोलर पैनल लगाने व रिपेयर करने की ट्रेनिंग मुफ्त में दी जाएगी अनुभवी विशेषज्ञ प्रशिक्षक प्रशिक्षण ट्रेनिंग देंगे ।जो कोई युवा ट्रेनिंग लेना चाहता हो पंजाबी सेवा सदन में संपर्क कर सकता है।पंजाबी सेवा सदन के महासचिव संदीप मलिक व मुख्य संरक्षक इंद्रजीत सरदाना ने शिक्षण संस्थान को बनाने को लेकर हुई प्रोग्रेस की जानकारी सदस्यों को दी और बताया कि शिक्षण संस्थान को लेकर माह भर में कई सुझाव आए ।उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही निर्माण को लेकर निर्णय ले लिया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक चंद्र शेखर नरूला ने सदस्यों से राशन सेवा में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की व बताया के कई वर्षों से पंजाबी सेवा सदन कई तरह के सेवा प्रकल्प चलाए हुए है जिस से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।इस अवसर परइंद्रजीत सरदाना,तुलसीदास सचदेवा,अशोक आर्य, ललित नरूला,सुधीर मेहता, कवल तनेजा, योग राज बत्रा,सुभाष कथूरिया,सतीश चावला,मनोहर लाल आहूजा, धन सचदेवा,नरेंद्र निझावन, लखमी दास खुराना,अनिल टक्कर,बिशंबर पुनानी,सुरेश अरोड़ा,अमरजीत छाबड़ा,चंद्रशेखर नरूला,मोहिंद्र पपनेजा,सुरेन्द्र अरोड़ा,,संदीप मलिक,राजिंद्र कुकरेजा,राजीव कालड़ा,जगदीश कटारिया,रगोल्डी डोरा,मौजूद रहे।


