Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedआज का राशिफल.28 अक्टूबर.सूर्योदय : प्रात: 6.44 बजे. सूर्यास्त : सायं.. 5.38 बजे

आज का राशिफल.28 अक्टूबर.सूर्योदय : प्रात: 6.44 बजे. सूर्यास्त : सायं.. 5.38 बजे

मेष :धार्मिक-सामाजिक कामों में रुचि   यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग सही नतीजा देगी ।
वृष:  प्रापर्टी के किसी काम में कोई बाधा मुश्किल हटेगी।  मान यश की प्राप्ति । सरकारी कामों में भी आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी।
मिथुन: सितारा   कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा कामकाजी भागदौड़-व्यस्तता बनी रहेगी।शत्रु कमजोर रहेंगे।
कर्क : सितारा धन लाभ के लिए बेहतर। यत्न करने पर कामकाजी कामों में कोई बाधा मुश्किल हटेगी तेज प्रभाव बना रहेगा।
सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी  कोई भी शत्रु नुकसान न पहुंचा सकेगा।मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा।मान यश की प्राप्ति।
कन्या : खर्चों के कारण  लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के कामों में पूरी एहतियात बरतनी चाहिए। मन भी टैंस सा रहेगा।खर्चों के कारण अर्थ दशा टाइट रहेगी।
तुला : सितारा आमदन वाला अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी भागदौड़ करने पर  कोई सरकारी समस्या हल हो सकती है। मित्र तथा कामकाजी साथी सहयोग  देंगे।
वृश्चिक:  किसी अफसर के साफ्ट रुख के कारण आपकी कोई सरकारी समस्या हल हो सकती है।तेज प्रभाव बना रहेगा।खर्चों के कारण अर्थ दशा टाइट रहेगी
धनु : आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी  प्रभावी विजयी रखेगा 
मकर: पेट का ध्यान रखना ठीक रहेगा गले में खराबी का डर  तथा मौसम के एक्सपोइजर से बचाव रखें।
कुम्भ : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी सफलता साथ देगी तेज प्रभाव बना रहेगा।
मीन:  मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न कर सकेंगे सफर भी टाल देना ठीक रहेगा। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments