Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedआज का राशिफल.29 अक्टूबर.सूर्योदय : प्रात: 6.45 बजे.सूर्यास्त : सायं 5.37 बजे..

आज का राशिफल.29 अक्टूबर.सूर्योदय : प्रात: 6.45 बजे.सूर्यास्त : सायं 5.37 बजे..

आज का राशिफल.29 अक्टूबर.सूर्योदय : प्रात: 6.45 बजे.सूर्यास्त : सायं 5.37 बजे..

मेष : स्वभाव में भी क्रोध रहेगा। दुश्मन से डिस्टैंस बनाकर रखना सही रहेगा  क्योंकि वे आपके कामों आपकी कोशिशों को बिगाड़ने से बाज न आएंगे।
वृष: संतान का रवैया पूरी तरह से किसी काम को लेकर आपको उस पर पूरी तरह निर्भर न रहना ठीक रहेगा आम हालात अनुकूल चलेंगे।
मिथुन: किसी भी काम के लिए कोशिश   मन से न करें क्योंकि सितारा ज्यादा  अच्छा रहेगा।
कर्क : मित्र तथा कामकाजी साथी सहयोग देंगे तथा तालमेल रखेंगे  हल्की नेचर वाले साथी आपके खिलाफ  रहेंगे।
सिंह: बेशक कारोबारी कामों के लिए सितारा अच्छा है तो भी कामकाजी कामों की तरफ ज्यादा ध्यन देने   जरूरत होगी।
कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी  सफलता तो मिल सकती है मगर जोर ज्यादा लगाना पड़ सकता है ।
तुला : चूंकि सितारा उलझनों-झमेलों वाला है  इसलिए ध्यान रखें कि आपका कोई बना बनाया काम न बिगड़ जाए नुकसान का भी डर।
वृश्चिक:  करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।स्वभाव में भी क्रोध रहेगा।
धनु : जो भी सरकारी कोशिश करें  पूरा जोर लगा कर करें आपका कोई बना बनाया काम न बिगड़ जाए।
मकर: आप अपने कामों को निपटाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे  मन भी बेकार के कामों की तरफ भाग सकता है।
कुम्भ : सेहत का ध्यान रखें, खान-पान लिमिट का रखें    ड्राइव करें क्योंकि चोट लगने का डर बना रहेगा।
मीन:   कारोबारी दशा अच्छी कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी मगर    भी कुछ खींचातनी रहने का डर।स्वभाव में भी क्रोध रहेगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments