मेष. आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा। इरादों में मजबूती विरोधियों की अनदेखी करें और न ही उन पर भरोसा करें वैसे यत्न करने पर प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी कामकाजी कामों की दशा संतोषजनक रहेगी धार्मिक-सामाजिक कामों में रुचि..
वृष.कोर्ट-कचहरी के किसी काम के लिए की जाने वाली भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी मगर हल्की नेचर वाले साथियों एवं शत्रुओं से डिस्टैंस रखना उपयोगी रहेगा..
मिथुन.कामकाजी भागदौड़ अच्छा परिणाम देगी मगर दुश्मनों की शरारतों के कारण आपका कोई बना-बनाया काम उलझ-बिगड़ सकता है..
कर्क.आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा। ठेकेदारी या सरकारी प्रोजेक्टों को सामान की सप्लाई करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगाआपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे। मगर कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए सितारा ढीला..
सिंह.सामान्य सितारा कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला कामकाजी कामों को सतर्क रहकर निपटाएं इरादों में मजबूती मगर घटिया साथी भरोसे योग्य न होंगे कामकाज की दशा अच्छी..
कन्या.आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे।खर्चों के बढ़ने तथा फाइनांशियल पोजिशन टाइट रहने की आशंका रहेगी शत्रु आमतौर पर कमजोर रहेंगे वैसे बड़े लोगों का सहयोग फलदायक रह सकता है..
तुला.सप्ताह का पहला तथा आखिरी हिस्सा कारोबारी कामों में लाभ देने तथा अर्थ दशा सुखद रखने वाला मगर दरम्यानी हिस्से में मुश्किलें सिर उठाती रह सकती व्यापार कारोबार में लाभ..
वृश्चिक.सरकारी कामों में कामयाबी इज्जत-मान की प्राप्तिआपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा। कारोबारी कामों को निपटाते समय ज्यादा एहतियात बरतनी सही रहेगी..
धनु.सामान्य सितारा सुदृढ़, तेज-प्रभाव बना रहेगा अपने काम में लाभ मिलेगा सरकारी काम को हाथ में लें; भागदौड़ अच्छा परिणाम देगी
मकर.आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे।सितारा सेहत के लिए ढीला आम हालात नार्मल से बने रहेंगे तबीयत को अपसैट रख सकता है..इरादों में मजबूती
कुम्भ.सेहत के मामले में सतर्क रहने की जरूरत मगर कारोबारी दशा अच्छी शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे कारोबारी दशा अच्छी..
मीन.कारोबारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी कामकाजी साथी सहयोग देंगे सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर रह सकता है..


