अमरनाथ गुफा के लिए छड़ी मुबारक गुफा के लिए हुई रवाना। यह अमरनाथ यात्रा का अंतिम पड़ाव है। श्रीनगर के दशनामी अखाड़े में छड़ी मुबारक को रखा गया था। बाबा बर्फानी के भक्तों ने दर्शन किए। साधु-संतों ने विधि-विधान से इसकी पूजा की तत्पश्चात इसे पवित्र गुफा के लिए रवाना किया गया। अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी. जो 52 दिन तक चली। लगभग 5 लाख से अधिक यात्रियों ने अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन किए। 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर छड़ी मुबारक अमरनाथ गुफा में पहुंचेगी। बाबा बर्फानी की गुफा में अंतिम पूजा होगी. आज 16 अगस्त को पवित्र छड़ी चंदनवारी के लिए रवाना होगी और कल 17 अगस्त को शेषनाग में रहेगी। 18 अगस्त को पंचतरणी में और फिर 19 अगस्त श्रावण-पूर्णिमा की सुबह. यह गुफा मंदिर में दर्शन करने और अन्य अनुष्ठानों के साथ पूजा करने के लिए पहुंचेगी। भक्तों और साधुओं द्वारा पूरे जोश के साथ बम-बम भोले के जयकारे लगाए गए।
आज छड़ी मुबारक अमरनाथ गुफा के लिए हुई रवाना..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


