Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedआज मनाई जा रही है भानु सप्तमी..

आज मनाई जा रही है भानु सप्तमी..

भानु सप्तमी का दिन हिंदू धर्म में बहुत ही खास माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार यह भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि यानी आज 25 अगस्त 2024 को मनाई जा रही है। भानु सप्तमी भगवान सूर्य की पूजा के लिए समर्पित है।भानु सप्तमी की पूजा विधि..पूजा अनुष्ठान शुरू करने से सुबह जल्दी उठें और स्नान करें। भक्त सबसे पहले एक कलश लें और उसमें जल. गुड़. रोली.लाल फूल और गंगा जल डालकर और उगते सूर्य को अर्घ्य दें।खड़े होकर सूर्य नमस्कार करें। भगवान सूर्य के वैदिक मंत्रों का जाप और चालीसा का पाठ करें। इस दिन गंगा नदी में स्नान करने का भी विधान है। इसके बाद सूर्य देव की आरती से पूजा का समापन करें।कुछ भक्त इस दिन भगवान सूर्य को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए व्रत भी रख सकते हैं। इस दिन तामसिक चीजों से परहेज करना चाहिए। पूजा में हुई गलतियों के लिए क्षमा प्रार्थना करें। इस दिन गलती से भी पिता का अपमान न करें। भोग – गुड़ के मालपुए. गुड़-चावल और गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं।

मंत्र

 ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments