Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedआज सिरसा ब्रांच नहर के चंदाना हैड पर नहरी पानी के...

आज सिरसा ब्रांच नहर के चंदाना हैड पर नहरी पानी के मुद्दे को लेकर धरने पर बैठे दर्जनों गांवों के किसान .

12 अगस्त को चंदाना सिरसा ब्रांच नहर के चंदाना हैड पर नहरी पानी के मुद्दे को लेकर धरने पर बैठे दर्जनों गांवों के किसान। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष चौधरी जोगिंदर घासीराम नैन द्वारा किसानों के धरने को समर्थन देने की जिम्मेदारी मेरी लगाई गई है। और भाकियू हरियाणा किसानों के इस धरने को हर प्रकार का समर्थन करतीहै।

यह है कि चंदाना हैड से धमतान डिस्टीब्यूटरी में जो पानी का हफ्ता चलता था उसको बंद करके सिरसा ब्रांच में पानी छोड़ा जा रहा था जिसके कारण महीनों से दर्जनों भर कलायत हल्के के गांव और दर्जनों भर नरवाना हल्के के गांवों को नहरी पानी नहीं मिल रहा था सरकार और नहरी प्रशासन की मिली भगत से इन गांवों का पानी का हक मारकर सिरसा ब्रांच द्वारा आगे भेजा जा रहा था जिसके कारण किसानों ने तंग आकर अपनी फसल सूखने पर चंदाना हैड से धमतान डिस्टीब्यूटरी में किसानों ने पानी छोड़ कर और वहीं धरना लगा कर बैठ गये हैं आज ऊझाना ढुंडवा कुराड़ कौलेखां लाम्बा खेड़ी गुरुसर आदि दर्जनों गांवों के दर्जनों किसान पैहरे पर बैठे हैं ताकि नहरी मैहकमा फिर से धमतान डिस्टीब्यूटरी का पानी बंद न करदे जितना जिसका पानी का हक है सरकार का फर्ज बनता है देने का लेकिन सरकार खुद गल्त कर रही है जब किसानों को अपना पानी का हक भी अपने आप पैहरा या धरना रख कर ले रहे हैं फिर यह सरकार क्या है यह सरकार किसानों को आपस में लड़वाना चाहती है।यह बिल्कुल सहन नहीं होगा अगर धरने पर बैठे किसानों पर किसी प्रकार की ज्यदती या दबाव बनाने की कोशिश की तो भारतीय किसान यूनियन कोई सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी जिसकी रूप रेखा कुछ भी हो सकती है। इसकी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी। जियालाल महासचिव भारतीय किसान यूनियन हरियाणा ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments