इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल गुड़गांव,23 अप्रैल : राजीव चौक से रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण हैं।आज सदर बाजार चौक से न्यू कॉलोनी की तरफ जाने वाले रोड को बंद कर देगी। ओल्ड रेलवे रोड का यह हिस्सा एक महीने तक बंद रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। सदर बाजार के पास ओल्ड रेलवे रोड पर ब्लॉक सीवर को खोलने का कार्य किया जाना है। सदर बाजार चौक से कबीर भवन चौक तक का रास्ता बंद किया गया है। इस ट्रैफिक डायवर्जन का असर केवल राजीव चौक से गुड़गांव रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते पर ही पड़गा। जबकि रेलवे स्टेशन से राजीव चौक तक जाने वाले वाहन सुचारू रूप से चलते रहेंगे। राजीव चौक से गुड़गांव रेलवे स्टेशन, न्यू कॉलोनी मोड, सेक्टर-4-7 चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को जेल कॉम्पलेक्स चौक से भूतेश्वर मंदिर, पटौदी चौक होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ के रास्ते जाना होगा।
आज से एक महीने तक बंद रहेगा रेलवे रोड..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

