दिल्ली 2 सितंबर सोमवार को भारत में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 73.000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 67.000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रही। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 73.180 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 67.090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही.चांदी की कीमतों में भी आज गिरावट आई है, और एक किलोग्राम चांदी का भाव 86,900 रुपये पर पहुंच गया है।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


