इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 25 अप्रैल : पूर्व हैफेड डायरैक्टर एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया और केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पहलगाम का यह आतंकी हमला न केवल हमारे वीर जवानों पर, बल्कि भारत की अखंडता और शांति पर सीधा प्रहार है। यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए रामचंद्र जडौला ने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को त्वरित सजा दी जाए और पाकिस्तान को अंर्तराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद के समर्थन के लिए बेनकाब किया जाए। कश्मीर में शांति की बहाली से आतंकी बौखलाए हुए हैं, लेकिन भारत की एकता और संकल्प इनके हर मंसूबे को नाकाम करेगा। यह समय देश की सुरक्षा और शहीदों के सम्मान के लिए एकजुट होने का है। शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूर्व हैफेड डायरैक्टर रामचंद्र जडौला ने कहा कि इस घटना में बहुत बड़ी क्षति हुई है। ऐसी घिनौनी घटना के बारे में आज तक सुना नहीं गया। ये गोलियां निर्दोष लोगों पर नहीं बल्कि देश की छाती पर लगी हैं। जिन्होंने ऐसी घिनौनी हरकत की उन्हें और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं समेत किसी को बख्शा न जाए। आतंकियों की इस वहशियाना हरकत से पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश है। देश आतंक के खिलाफ एकजुट है।
आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए केंद्र सरकार : रामचंद्र जडौला
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


