कहा : भारतवासी सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग..
इंडिया गौरव ब्यूरो पूंडरी, 12 मई। दाडऩ खाप के वरिष्ठ उपप्रधान एवं पूर्व सरपंच मियां सिंह जाजनपुर ने कहा कि हम भारतवासी सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते, लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। देश के वीर सैनिकों ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया और ना ही कभी करेंगे। गांव जाजनपुर में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए पूर्व सरपंच मियां सिंह जाजनपुर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है तथा आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह से एकजुट है। हमें हमारी सेना पर अत्यंत गर्व है और भगवान हमारे बहादुर जवानों की रक्षा करे और उन्हें धैर्य और वीरता से चुनौतियों का सामना करने की अपार हिम्मत दे। दाडऩ खाप के वरिष्ठ उपप्रधान मियां सिंह जाजनपुर ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देश की सेना ने आतंकवादी ठिकानों पर किए जा रहे हमले आतंकवाद को मिटाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। देश की एकता व अखंडता व सुप्रभता पर प्रहार करने वालों को देश की सेना ने मुंहतोड़ जबाव दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ चलाया गया ऑप्रेशन सिंदूर स्पष्ट चेतावनी है कि भारत देश ने अब सहनशक्ति की सभी हदें पार कर दी है तथा अब भारत आकतंवाद को पूरी तरह से खत्म करके ही दम लेगा।


