इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 10 मई : देश में युद्ध की वजह से आपातकालीन स्थिति को देखते हुए आज नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग की अध्यक्षता में सभी पार्षद और अधिकारीगण के साथ विशेष मीटिंग कर प्रशासन की हर संभव मदद के लिए आह्वान किया गया। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि सरहद पर हमारे वीर जवान मजबूती के साथ पाकिस्तान को जवाब दे रहे हैं। हम सभी पार्षद शहरवासियों से अपील करते है की प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करे जैसे की रात को लाइट्स बंद रखना और सायरन की आवाज सुनते ही घरों में सुरक्षित स्थान पर जाना जैसे कोई भी आदेश आए उन्हें तुरंत लागू करें और अपने आसपास के नागरिकों को जागरूक करे। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। इस अवसर पर उप प्रधान सीमा देवी, पूर्व प्रधान रामनिवास मित्तल, पार्षद शमशेर फौजी, सुशीला शर्मा, दिनेश शर्मा, रोहन मित्तल, कार्यकारी अभियंता रवि ओबरॉय सहित काफी संख्या में पार्षद व अधिकारी मौजूद थे ।
आपातकालीन स्थिति को देखते हुए नगर परिषद में हुई विशेष बैठक
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


