इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 20 मई। गत दिनों भारत पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के चलते डीसी प्रीति की अगुवाई में कैथल जिला प्रशासन की अनूठी पहल सफल रही। ऐसी स्थिति में विशेष योजना बना गांवों में पूर्व सैनिकों की सहायता ली गई और गांव अनुसार पूर्व सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई। इन सैनिकों ने गांवों में आपात स्थिति के संबंध में न केवल लोगों को सही हालात की जानकारी दी, बल्कि उन्हें सुरक्षा उपायों की भी जानकारी दी। जिससे गांवों में शांति एवं सामान्य स्थिति बनाए रखने में मदद मिली। पूर्व सैनिकों ने मोर्चे की तरह से गांव में भी कमान संभाल थी और आमजन के भीतर डर और घबराहट को पैदा नहीं होने दिया। उन्होंने लोगों के मनोबल को बढ़ाया और उनमें देशभक्ति का जुनून पैदा किया।जैसा कि विदित है कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों के ठिकानों को तबाह करते हुए करारा जवाब दिया था। दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। ऐसी स्थिति में आमजन घबराए नहीं, इसके लिए डीसी प्रीति ने पहली बार नई पहल की। जिसमें गांव में ग्राम सचिव व पटवारी की ड्यूटी लगाने के साथ-साथ प्रत्येक गांव में जरूरत अनुसार पूर्व सैनिकों की भी ड्यूटी लगाई थी। उन्होंने न केवल आमजन तक सही सूचनाएं पहुंचाईं बल्कि लोगों के अंदर डर या घबराहट का माहौल पैदा नहीं होने दिया। गांव के सरपंच और मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठक करके आपात स्थिति से निपटने के तरीके भी बताए। डीसी प्रीति की इस पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आए। इसके साथ ही एनसीसी, एनएसएस, स्काउट व गाइड, रेडक्रास व नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर की टीम को भी तैयार किया गया। उन्हें बताया कि किसी भी आपात स्थिति आमजन की कैसे मदद करनी और अफवाहों पर रोक लगाते हुए प्रशासन द्वारा दी जाने वाले सही सूचना ही लोगों तक पहुंचानी है। उनके व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए। इसके अलावा सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए भी ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।डीसी प्रीति ने कहा कि पूर्व सैनिकों को ऐसे तनाव की स्थिति का अनुभव होता है। इसलिए उनकी गांवों में ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने न केवल लोगों को सही व सटीक जानकारी दी, बल्कि सुरक्षा उपाय भी बताए। इसके लिए जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों का आभारी है। हमें अपने सैनिकों पर गर्व है। भविष्य में किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने में ऐसा अभ्यास काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।
आपात स्थिति में गांवों में विश्वास बहाली के लिए सफल रहा कैथल प्रशासन का अनूठा प्रयोग
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


