Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशआपात स्थिति में चौंकना नहीं, चौकन्ना रहना है-डीसी प्रीति

आपात स्थिति में चौंकना नहीं, चौकन्ना रहना है-डीसी प्रीति

डीसी की आमजन से अपील : सभी आमजन जागरूक रहें, भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें..

ले में चार जगहों पर आयोजित मॉक ड्रिल में सुरक्षा व्यवस्थाओं व आपात स्थिति की तैयारियों को परखा

सायरनों की आवाज गूंजते ही बचाव दल पहुंचा मौके पर, प्रतीकात्मक तौर पर घायलों को पहुंचाया अस्पताल..

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,7 मई : आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा, आपदा की स्थिति में प्रभावी एवं मजबूत प्रबंधन और राहत कार्यों की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिले में चार स्थानों पर मॉक ड्रिल कर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की। जिसमें डीसी प्रीति व एसडीएम अजय सिंह की अगुवाई में अंबाला रोड स्थित झुग्गी झोपड़ियों में एयर स्ट्राइक होने की स्थिति में बचाव कार्यों का मॉक ड्रिल किया गया, वहीं एडीसी दीपक बाबू लाल करवा की अगुवाई में गांव सोलू माजरा स्थित साइलोज भंडारण स्थल पर आगजनी व एयर स्ट्राइक की स्थिति में बचाव कार्यों की मॉक ड्रिल की गई। नगर पालिका पूंडरी में भीड़ भाड़ की जगह भवन गिरने की स्थिति में आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण एसपी आस्था मोदी ने किया। वहीं गांव कांगथली स्थित पावर प्लांट में नायब तहसीलदार बंसीलाल की अगुवाई में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।अंबाला रोड स्थित झुग्गी झोपड़ियों में एयर स्ट्राइक पर सायरनों की आवाज गूंजते ही बचाव दल मौके पर पहुंचना शुरू हो गए। जिसमें फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। डीसी प्रीति भी तुरंत मौके पर पहुंचीं। उनकी निगरानी में पूरा बचाव एवं राहत कार्य चला। अभ्यास के तौर पर रेडक्रॉस के वॉलिंटियर्स हमले की स्थिति में घायल होने पर लोगों को पीठ पर व स्ट्रेचर पर उठाकर बाहर लाया गया। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा दमकल की गाड़ियों ने भी अभ्यास के तौर पर आगजनी पर काबू पाया गया। डीसी प्रीति ने सभी झोपड़पट्टी के निवासियों को सुरक्षा मानकों की जानकारी दी।डीसी प्रीति ने कहा कि यह केवल अभ्यास है। यदि वास्तव में कोई ऐसी स्थिति आती है तो सावधानी से अपना बचाव करें। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। स्वयं भी लोग जागरूक हों और आपात स्थिति में किए जाने वाले सभी उपायों की पालना सुनिश्चित करें। डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में नागरिक सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके अलावा ऐसी स्थिति में बचाव एवं राहत कार्य के लिए एक मजबूत डिजास्टर प्लान होना चाहिए। ताकि समय रहते राहत एवं बचाव कार्य करते हुए नुकसान को कम किया जा सके। चारों जगह आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान जो भी जरूरतें पता चली हैं, उन पर काम करते हुए मजबूत योजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि संचार व्यवस्थाओं के बाधित होने की स्थिति में जिले में संचार के कौन से साधन होंगे, उनकी पूरी तैयारी अधिकारी करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अफवाह न फैलाएं और सोशल मीडिया पर कोई ऐसा पोस्ट नहीं डाले, जिससे माहौल खराब हो। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हम सबको तैयार रहना चाहिए। हमें आपात स्थिति में चौंकना नहीं, बल्कि चौकन्ना रहना चाहिए। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिक आबादी को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना और ऐसी विकट स्थिति के दौरान हर हाल में दहशत की संभावनाओं को कम करना है। सभी आमजन जागरूक के साथ-साथ अलर्ट रहें। किसी भी भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही जानकारी पर ही विश्वास करें। इस अभ्यास का उद्देश्य तैयारी और सावधानी बरतनी है, न कि घबराहट को बढ़ाना।गांव सोलूमाजरा स्थित साइलों में भी सायं चार बजे अचानक सायरन बजा तो गेहूं भंडारण स्थल सहित कार्यालय से कर्मचारी दौड़ते हुए खुले स्थान पर पहुंचें। प्रशासन की ओर से एडीसी दीपक बाबू लाल करवा की अगुवाई में एंबुलेंस, दमकल विभाग की गाड़ी, डायल 112 व एसएचओ ढांड मौके पर पहुंचें। प्रतीकात्मक तौर पर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। यहां लगी आग को भी दमकल विभाग की गाड़ी की मदद से काबू पाया गया। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने यहां कर्मचारियों सहित प्रबंधन को कहा कि यह एक मॉक ड्रिल है। हवाई हमला होने, भूकंप आने या फिर आगजनी आदि की घटना होने की स्थिति में इस प्लांट में एक डिजास्टर प्लान होना चाहिए। ताकि समय रहते बचाव कार्य शुरू किए जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्थिति में सहायता को तैयार है। स्वयं यहां काम करने वाले कर्मचारी सहित प्रबंधन को भी डिजास्टर को लेकर सजग रहना होगा।उधर, गांव कांगथली में स्थित पॉवर प्लांट में भी सायरन की आवाज बजते ही बचाव एवं राहत दल पहुंचा। एंबुलेंस में कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके अलावा आगजनी पर काबू पाने का भी पूर्वाभ्यास किया गया। डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल ने पुलिस अधिकारियों व मौके पर मौजूद लोगों को आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक जानकारी दी। नायब तहसीलदार बंसीलाल ने भी आवश्यक जानकारी दी।इससे पूर्व डीसी, एसपी ने मीडिया से बातचीत में आमजन से आपात स्थिति के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का पालन करने की अपील की। डीसी ने बुधवार को ही सायं के समय आयोजित हुई मॉक ड्रिल व रात्रि के समय हुए ब्लैक आउट के बारे में जानकारी दी।

जिले में कंट्रोल रूम स्थापित

किसी भी आपात स्थिति को देखते हुए जिले में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। लघु सचिवालय स्थित द्वितीय तल के कमरा नंबर 324 में यह कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जहां संपर्क करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001801332 है। यहां 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। इस कंट्रोल रूम में किसी भी आपात स्थिति की जानकारी दी जा सकती है।

         

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments