Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशआमजन की भागीदारी से ही डेंगू के डंक को रोका जा सकता...

आमजन की भागीदारी से ही डेंगू के डंक को रोका जा सकता है : श्रवण करोड़ा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाई में मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस..

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 16 मई । गांव बाकल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूंडरी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ महेश सक्सेना के निर्देशों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाई के स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश सिवाच के नेतृत्व व मार्गदर्शन में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मचारियों व आशा वर्करों ने स्कूलों व घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के बारे में जागरुक किया। स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश सिवाच व श्रवण करोड़ा ने बताया कि बरसाती मौसम शुरू होने से पहले रोग नियंत्रण के लिए प्रतिवर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। महामारी के दौरान मच्छर जनित बीमारियों से रोकथाम बचाव और नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्ययोजना अपनाकर अपने घर से शुरुआत करके डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों पर रोकथाम लगा सकते हैं। श्रवण करोड़ा ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर गांव के तालाबों में गंबूजिया मछली डालने का अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू के उपचार के लिए अभी तक कुछ खास दवा या वैक्सीन नहीं है, इसका केवल लक्षण के आधार पर उपचार किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत व सरपंच नरेन्द्र सिंह का पूर्ण सहयोग हमेशा मिलता है। इस अवसर पर सरपंच नरेन्द्र सिंह, प्रिंसिपल ज्ञानचंद, महिला एमपीएचडब्ल्यू सीमा रानी, राजपति, आशा वर्कर्ज ओमपति देवी, संगीता रानी, रेणु बाला, रीटा देवी व रितु रानी मौजूद रही।

डेंगू के लक्षण

अचानक तेज सिर दर्द व बुखार का होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना ,आंखों के पिछले हिस्से में दर्द जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है, जी मिचलाना और उल्टी आना, गंभीर मामलों में मुंह मसूड़ों से खून आना अन्यथा त्वचा पर चकत्ते उभरना  आदि शामिल हैं।

डेंगू से बचाव के उपाय

घर में या आसपास कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने का पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायर इत्यादि में नियमित तौर पर साफ सफाई करते रहें। सप्ताह में एक दिन विशेष रूप से रविवार को ड्राई दे के रूप में मनाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments